Sandeep Maheshwari Quotes In Hindi

नमस्कार दोस्तों, (“Sandeep Maheshwari Quotes In Hindi“) संदीप माहेश्वरी कोट्स इन हिंदी इस पेज पर आपका स्वागत है। इस पोस्ट में हम बात करने वाले है संदीप माहेश्वरीजी (Sandeep Maheshwari) के बारे में.. जो एक बहुत ही अनुभवी मोटिवेशनल स्पीकर है, और साथ ही साथ वो एक बिजनेसमैन (Businessman) भी है। वह गरीबी से बड़े होकर एक बहुत बड़े मोटिवेशनल ( motivational ) स्पीकर बन चुके है। जिसे आज सारी दुनिया जानती है। आमतौर पर देखा जाए तो उन्होंने बहुत सारे स्पीच दिए, और सभी स्पीच फेमस (Famous) हो गए है। उन्होंने बहुत सारे कोट्स भी बताये है जैसे की, (“Sandeep Maheshwari Quotes In Hindi”) इस पेज पर आपको मोटिवेशनल (Motivational ), सक्सेस (Success ) और भी न जाने बहुत सारे श्रेणी में उन्होंने कोट्स (Quotes) के बारे में बताया है। अगर आपको भी यह कोट्स (Quotes) अच्छे लगे तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

Sandeep Maheshwari Quotes

1.

“बड़े तालाब में छोटी मछली होने से अच्छा है,
तालाब में बड़ी मछली हो जाओ,
ये भी एक तरीका है,
कॉन्फिडेंस को बढ़ाने का।”

Sandeep Maheshwari Quotes In Hindi 10

Sandeep Maheshwari Quotes In Hindi20230222 151203 compress54

2.

“अपना ध्यान अपने काम पर रखो,
और दुनिया का जो काम है वो उनपे छोड़ दो।
दुनिया का काम है, आपके काम मे कमिया निकालना,
आपका काम है, अपने काम को अच्छे से करना।
तो आप अपना काम करो, और दुनिया को उनका काम करने दो।”

3.

सफलता एक रात मे नही मिलती,
सफलता के पिछे २ साल, ५ साल, 10 साल कि मेहनत होती है,
एक पुरा बेस बनता है, एक फौंडेशन बनती है,
तब जा कें परिणाम आते है।”

4.

“जितनी भी बडी सफलता पाओ लाइफ मे,
हमेशा वैसे हि रहो, जैसे कि आप अंदर से (Actual) में हो,
कुछ बनने कि कोशिश मत करो।”

sandeep maheshwari quotes in hindi20230222 151816 compress35 scaled

5.

“अगर आपकी नियत साफ है,
और आप अपने काम मे फोकस करते हो,
और एक दिन ऐसा आता है,
जब आपका काम बोलने लग जाता है,
तो अपने आप हि जो लोग आपको उलटा बोल रहे है,
वो बोलना बंद कर देंगे।”

6.

सोचने में टैक्स लगता है क्या? नहीं ना,
तो चाहे छोटा सोचो, चाहे बडा सोचो,
मेहनत तो बराबर है,
तो सोचना हि है तो कुछ बडा सोचते है ना..sandeep maheshwari quotes in hindi

7.

प्रोफेशन के साथ साथ पैशन को भी रखो,
इसलिए नहीं की वहाँ से पैसा कमाना है,
इसीलिए की, लाइफ नहीं तो बहुत ही बोरिंग हो जाएगी।”

sandeep maheshwari quotes in hindi20230222 152752 compress8 1 scaled

8.

“आपके जिंदगी में क्या क्या प्रॉब्लम है,
वहाँ से इंस्पायर हो जाओ,
कि मुझे इन प्रॉब्लम के सोल्युशन निकालने है,
कोई मेरे साथ नहीं है, में अकेला खड़ा हूँ,
लेकिन में निकालूंगा सोलूशन्स।”

9.

एजुकेशन का सबसे बड़ा गोल यह होना चाहिए की,
एक इंसान का दिमाग खुल जाये,
उसके दिमाग में एक पॉसिबिलिटी “Mindset” आ जाए,
न की एक लिमिटेड “Mindset” हो,
के बस यह हो गया तो बहुत है।”

10.

“स्ट्रॉंग (Strong) बनते है प्रॉब्लम (Problem) से,
फेलियर से, स्ट्रगल से, सक्सेस से नहीं।
सक्सेस से तो दिमाग ख़राब होता है,
हम सब का।”

sandeep maheshwari quotes in hindi20230222 153236 compress68 scaled

Sandeep Maheshwari Motivational Quotes

11.

“We Have Got Limited Time,
तो इस लिमिटेड (Limited) टाइम में,
आप क्या कर रहे हो..
उस टाइम को कैसे Use कर रहे हो,
वो बहुत इम्पोर्टेन्ट (Important) होता है।”

12.

“एक बार आदत पड़ गयी,
टाइम ख़राब करने की..
उसके बाद बहुत मुश्किल हो जायेगा,
उसको छोड़ना..
लेकिन अगर शुरुवात हो रही है,
टाइम ख़राब करने की,
वही रोक लिया, तो बच जाओगे।”

13.

“कोई भी प्रॉब्लम कितनी भी बड़ी आपको लग रही हो, उस टाइम पे,
यानि आज हो सकता है आप लोगो के लाइफ में,
कोई बहुत बड़ी प्रॉब्लम हो,
लेकिन वो आज बड़ी लग रही है,
आनेवाले एक साल तक अगर आप हिम्मत रखते है तो,
तो मेरी इस बात को याद रखना,
एक साल बाद आपको याद तक नहीं रहेगी,
की ऐसी कोई प्रॉब्लम आयी थी।”

14.

“अगर लाइफ में एक्चुअल (Actual) में,
आप कुछ बड़ा करना चाहते हो,
तो ये क्वालिटी (Quality) आपके अंदर होनी चाहिए,
के अगर में किसी से कुछ ले रहा हूँ,
तो बदले में मुझे उसको उतना ही वापस करना है,
इसको बोलते है विन विन सिचुएशन (Situation),
इसको बोलते है Fair Dealing..”

15.

“जिसका जो काम है वो करेगा, या करेगी।
कुछ लोगो का काम ही यही है की,
आपको उल्टा बोलना, आपको निचे गिराना,
आपको बुरा फील करवाना,
क्यूंकि उससे उनको अच्छा फील होता है,
आपका जो काम है वो क्या है?
पने काम पे ध्यान दो,
और अपना काम करते रहो।
भाड़ में गई दुनियादारी..”

16.

“दिन के दो हिस्से ऐसे है
जिसको अच्छे से संभालना है,
एक है रात का वक़्त जब आप सोनेवाले हो,
एक है जब आप सुबह उठे हो,
ये दो पार्ट अगर अपने अच्छे से मैनेज कर लिया तो,
जो बिच का पार्ट है वो अच्छे से निकल जाता है,
क्यूंकि रात को जो आप सोचकर के सोओगे,
पूरी रात वो सब कौन्सियसली (Sub Consciously)
हमारी दिमाग में घूमता रहेगा,
और सुबह तक आप उसी ZONE में उठोगे।”

17. “दो तरह के लोग आपको मिलेंगे, एक वो जो आपका साथ देंगे, आपको अप्रिशिएट( Appreciate) करेंगे, दूसरे जो आपको निचे गिराएंगे.. जो निचे गिराएंगे उनसे दूर हो जाओ।
और जो आपको अप्रिशिएट(Appreciate) कर रहे है, तो समझ जाओ वो आपके असली दोस्त है। तो उनके साथ जुड़ जाओ।”

18.

“आपको क्या चाहिए?
जब सुबह उठे तो एक Reason चाहिए उठने का,
और आज काम करने का,
वो काम किसके (According) अनुसार होना चाहिए?
फ्यूचर में (Future) जो आपका गोल है,
उसके (According) अनुसार।”

19.

“अपने आपको देखो, समझो,
जब आप उसके हिसाब से एक्ट करोगे तो,
बहुत आगे जा सकते हो,
बहुत कुछ कर सकते हो|

sandeep maheshwari quotes in hindi20230222 153600 compress71 scaled

20.

“सीरियस नहीं होना है लाइफ में कभी भी,
बाहर से हसते खेलते रहना है,
अंदर से सिर्फ अपने काम को लेकर के,
सीरियस होना है।”

sandeep maheshwari quotes in hindi20230222 154049 compress91 scaled

Sandeep Maheshwari Success Quotes

21. “अपनी लाइफ की बड़ी विज़न है, उसपे फोकस करो, उसके लिए जो भी सैक्रिफाइस देने है, देने है.. वहाँ फर्क पड़ता है, अगर उसी बड़ी विज़न में, आपके उस मिशन में, कही कोई कोम्प्रोमाईज़ करना पड़ता है, वहाँ फर्क पड़ता है।” “छोटा मोटा जो लाइफ में डिस्ट्रक्शन आती है, छोटा मोटा कुछ अच्छा होता है, या बुरा होता है, वहाँ कोई फर्क नहीं पड़ता है, लाइफ है चलता रहता है।”

22. “एक्चुअल में अगर आप बिज़नेस में लम्बा चलना चाहते हो, कुछ बड़ा करना चाहते हो, तो एक बात हमेशा याद रखना, एक होता है इन्वेस्टमेंट, एक होता है एक्सपेंस, इन्वेस्टमेंट और एक्सपेंस के बिच के फर्क को अच्छे से समझ लेना।”

23. “डेली हम कुछ खाते है, तो वहाँ से एनर्जी मिलती है, फिर हम काम करते है, तो ऐसे ही मोटिवेशन है, डेली आपको कुछ मिलता है तो उससे एनर्जी मिलती है, फिर आप अपने काम पे फोकस करते हो, वो मोटिवेशनल सॉन्ग भी हो सकता है, तो वो हो गया शॉर्ट टर्म। लेकिन बहुत सारी ऐसी बाते होती है, जिसको अगर आप समझ लेते हो, तो उसके बाद में वो जो अंडरस्टैंडिंग है, वो हमेशा के लिए रहती है।”

24.

“जिंदगी में अगर कभी,
कुछ आये अंदर से (Strongly)..
की मुझे ये करना है, तो करना है।
तो कल पे नहीं डालना है।”

sandeep maheshwari quotes in hindi20230222 154505 compress39 scaled

25. “लाइफ में जब भी कुछ करोगे, तो वहाँ पे सक्सेस फेलियर रहेगा ही रहेगा, पॉजिटिव नेगेटिव रहेगा ही रहेगा, अच्छाई बुराई रहेगी ही रहेगी, लव भी मिलेगा, हेट भी मिलेगा, सेम (same) इंसान से मिलेगा, लाइफ के अलग अलग फेजेस (phases) पे, इस प्रॉब्लम (Problem) का जो सोलुशन है, वो क्या है? के आपके पास में कंस्ट्रक्टिव (Constructive) कोई गोल होना चाहिए लाइफ में, जिसकी तरफ आप आगे बढ़ते चले जाए.. ये सब जो चीजे है ना फिर इतना असर नहीं करेगी..

26.

Business Is About Solving the Problem or the Other Person
जितनी बड़ी प्रॉब्लम सॉल्व करोगे आप,
और जितने अच्छे से करोगे, “In Comparison To Your Competitors
उतने ही ज्यादा सक्सेसफुल हो जाओगे।”

27. “हम खुद अपने आपको रोकते है, और अपने आपको जितना बेवकूफ बनाते है ना, किसी और को नहीं बनाते। अपने माइंड को क्लियर बोल देना पड़ेगा, ये गोल है, जिसे तुझे अचीव (Achieve) करना है, मुझे नहीं पता ये कैसे होगा? माइंड तू बता ये कैसे होगा? ब्रेन उसके रास्ते निकालेगा, आपको अपने आप उस डायरेक्शन (Direction) में भगाएगा।”

28. “लाइफ में ना दो चीजे होती है, एक होता है, जो बेसिक हमारी नीड्स होती है, जरूरते होती है, जब वो पूरी हो जाती है, उसके बाद आदमी भागता है कम्फर्ट के पीछे, जब लाइफ कम्फर्टेबल भी हो जाती है, तो अब कुछ बचा ही नहीं लाइफ में, अब आपको अगले गोल के बारे में सोचना है। अगला गोल क्या है? अपने स्किल्स को अपग्रेड करो, अपने लिए कोई चैलेंजेस क्रिएट करो, अपने माइंड को डेवेलप करने के लिए क्या करना पड़ेगा? You Need to Have a Great Deal of Intelligence, and What Is Intelligence? “Questioning”, You Need to Question Everything..”

30.

“मोटिवेशन हर जगह काम नहीं आता है,
मोटिवेशन तब है, जब आप पूरी तरह से टूट गए हो,
आप कुछ भी नहीं कर पा रहे हो
उस वक़्त आपको मोटिवेशन काम आएगा।”

sandeep maheshwari quotes in hindi20230222 155531 compress13 scaled

Sandeep Maheshwari Quotes In Hindi

31.

“मोटिवेशन सिर्फ अगर आप गिर गए हो,
और टूट गए हो अंदर से,
आपको खड़े करने के काम आएगा,
उसके बाद जो Important है वो है Understanding..”

sandeep maheshwari quotes in hindi20230222 160045 compress17 scaled

32. “पैशन और प्रोफेशन दो अलग अलग चीजे है, आपको क्या करना है, अगर आपके पैशन को प्रोफेशन बनाना चाहते है तो, आपको ये देखना है की, किस तरीके से वो कनेक्ट होता है किसी प्रॉब्लम से, वो प्रॉब्लम जो किसी और की हो, आपकी न हो..

33.

लाइफ में अप्स भी आएंगे,
और डाउन्स भी आएंगे,
तो जब डाउन फेज आता है,
किसी भी इंसान की लाइफ में..
तब वो क्या करता है? ये डिसाइड करता है,
की Long Term मे वो उस कैरियर में,
अपनी छाप छोड़ पायेगा या नहीं छोड़ पायेगा..

34.

एक है आपके काम को क्रिटिसाइज़ करना,
एक है आपके बारे में कुछ ऐसा बोलना,
जिसकी वजह से आपकी सेल्फ एस्टीम हर्ट होती है,
There You Have to Take a Stand..

35. “अगर आप एक बड़ा अपना गोल सेट कर लेते हो, This is what i want to be 10yrs down the line, 20yrs down the line, मानलो आपको कॉर्पोरेट वर्ल्ड में जाना है, तो अपने आपका एक गोल बना लिया सुंदर पिचाई (Sundar Pichai), आप अगर इतना बड़ा गोल बनाओगे तो अगर वो नहीं भी बने, तो कुछ तो अच्छा बन ही जाओगे। पर अगर कोई गोल ही नहीं बनाओगे, तो वहाँपर आपको बहुत चैलेंजेस नजर आएंगे। वहाँपर आप स्टक हो जाओगे। आगे नहीं बढ़ पाओगे।”

36. “जो भी आपके नॉलेज का दायरा है, और आपके एक्सपीरियंस का दायरा है, वो आपका Box है, उसके बाहर आप चाहेंगे तो भी नहीं सोच सकते।” Because thought cannot operate outside of knowledge & experience।”

37. “आपकी जो सक्सेस है ना, That is directly Proportional to the knowledge and experience that is there in your brain, अगर आपके ब्रेन में कोई नॉलेज नहीं है, कोई एक्सपीरियंस नहीं है, तो You are as good a Tomato, or a Potato, or Animal।”

38. “किसी काम को आप बहुत ही “Extra Ordinary” तरीके से करते हो, और एक अच्छी नियत के साथ में करते हो, ये दोनों चीजे जब जा करके मिल जाती है, तो हिस्ट्री क्रिएट होती है, तो कुछ कमाल का होता है।”

39.

“माइंड के लेवल पे कुछ प्रॉब्लम होती है,
उन प्रॉब्लम को Identify करो,
वो प्रॉब्लम क्या है? उसकी जड़ क्या है?
उसको समझ कर के उसको Sort Out करना,
“Is the Solution of a Problem at the Level of Mind”

40. अगर आपको क्लियरली नजर आ जाए के इस पाथ पे चलने के बाद 99% चान्सेस है की, आप सक्सेसफुल हो जाओगे, अगर सही से करते हो तो, अब क्या फिगर आउट करना रह गया, ये तो क्लियर हो गया की क्या करना है? अब सिर्फ यह रह गया की कैसे करना है, वो सीखना है।”

41. “दो तरह के लोग होते है, एक होते है उनके सामने भी ले जाकर के ओपोर्चुनिटी रखोगे ना वो कहेंगे, अरे इसमें तो कुछ नहीं बेकार है, ये तो सब कर लेंगे, अरे इसमें क्या है? ये है वो है, वो हजार कमिया निकालेंगे, और अगर कोई ऐसी जगह है, जहाँपर के लोग हजारो कमिया निकाल रहे है। फिर भी आपको Opportunity नजर आ रही है। आप कह रहे हो नहीं नहीं देखो यहाँपर तो बहुत कुछ हो सकता है। तो अब आपके लिए बिज़नेस है,

42. अगर आपके जो गोल्स है, वो Realistic है, प्रैक्टिकल है, तो सब कुछ आसान है। ‘We are all Interconnected and Interdependent’ जैसे ही ये बात हमको समझ आने लग जाती है, तो आपके अंदर से एक अलग तरह की एनर्जी फ्लो करने लग जाती है, जिसमे सबको आप साथ लेकर के चलते हो, सिर्फ अपने फायदे के बारे में नहीं सोचते हो, सबके फायदे के बारे में सोचते हो।”

43. “पॉसिबिल्टी माइंड सेट क्या होता है, की कोई भी काम अगर मे कर रहा हूँ, अगर वो नहीं हुआ, तो इसका मतलब यह नहीं है की,मे फेल हो गया, इसका मतलब ये है की में क्रैक नहीं कर पाया There has to be a way।”

44.

लाइफ में अपने लिए प्रॉब्लम क्रिएट करो अगर नहीं है तो,
हमें लगता है Problem Free Life is Good.. अरे नहीं बोरिंग है..

45.

एक्चुअल में जो इंसान अंदर से स्ट्रांग बनता है ना,
वो बनता है ठोकरे खा खाकर,
प्रोब्लेम्स को फेस कर के,
स्ट्रगल को देख कर के..

46. “माइंड जिस तरीके से हमारा सोचता है ना, उसको आप पेपर पे कन्वर्ट करो, पेपर पे लिखो, जो भी आप करना चाहते हो उसको सेन्टर पे लिखो, फिर उसकी ब्रांचेस निकलेगी, फिर उसकी सब ब्रांचेस निकलेगी, जिस तरह से हमारा माइंड चलता है, तो वो जो माइंडमैप है वो आपके माइंड मै छप जायेगा, तो आपका माइंड भी एक ऑर्गनाइस तरीके से सोचना शुरू कर देगा,

47.

ये फर्क नहीं पड़ता की आपका बैकग्राउंड क्या है,
ये फर्क पड़ता है, की आपकी विज़न (Vision) क्या है।”

48.

बडे सपने देखो, बडे गोल होने चाहिये,
बडा प्राप्त करो, गलत मत करो किसी के साथ भी।”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *